Leonardo DeCaprio और Ben Kingsley के औसत अभिनय और Martin Scorsese के औसत निर्देशन वाली Shutter Island एक औसत फिल्म ही है, लेकिन बावजूद इसके
यह कुछ विशेष वाक्य रचती है दरिंदगी, विक्षिप्तता, विरोध, भय और हिंसा के विषय में. और इस तरह यह फिल्म कुछ वाक्यों के माध्यम से अपने औसतपन से एक हद तक मुक्त होती है.
प्रस्तुत है इस फिल्म से ऐसे ही कुछ वाक्य....
- जब तुम किसी दरिन्दे को देखते हो तब तुम्हें उसे रोकना ही चाहिए.
- कुछ हद तक विरोध है बचने की भावना
- दरिंदगी है होश में न रहना .
- घाव दरिंदगी को जन्म दे सकते है.
- सबसे बदतर क्या होता है एक दरिन्दे की तरह जीना या एक भले आदमी की तरह मर जाना
- परमेश्वर ने हमें हिंसा दी ताकि हम उसे बरते उसके प्रति आदर स्वरूप
- लोग कहते हैं कि आप पागल है और इस पर आपका विरोध यह साबित करता है कि वे जो कह रहे है सच है
- बहुमूल्य बातें ही गलत समझी जाती हैं